अब हर बस स्टैंड में लगेंगे छह-छह सीसीटीवी कैमरे

By: Oct 30th, 2017 12:25 am

एचआरटीसी की पहल, तीसरी आंख में कैद होगी हर चीज

हमीरपुर – प्रदेश के सभी व्यस्त बस अड्डे सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे। अड्डे की सभी गतिविधियों पर कैमरे के जरिए नजर रखी जाएगी। हर बस अड्डे में छह कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। बस अड्डों में कैमरों का स्टॉक भेजा जा रहा है, ताकि जल्द अड्डों में कैमरे फिट किए जा सकें। एचआरटीसी राज्य के अधिक चहल-पहल वाले बस अड्डों में सीसीटीवी कैमरे फिट कर रही है। कैमरे चालक-परिचालक के स्टाफ रूम, यात्रियों की बैठने वाली जगह, अड्डे के गेट इत्यादि जगहों पर फिट किए जा रहे हैं। कैमरों की रिकार्डिंग डिस्प्ले स्क्रीन पर शो होगी, जो कि अड्डा इंचार्ज के कैबिन में फिट की जाएगी। पालमपुर डिपो में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, जबकि हमीरपुर डिपो में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो गया है। एचआरटीसी सबसे पहले प्रदेश के व्यस्त बस अड्डों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर रहा है। अड्डों के अंदर कैमरे लगने से चोरी की घटनाओं पर भी काफी हद तक विराम लगेगा। अड्डों में बस का इंतजार कर रही महिला यात्रियों को भी इससे काफी हद तक राहत मिलेगी। महिला यात्री बिना किसी डर के बस का देर रात तक भी इंतजार कर सकेंगी। इसके अलावा कैमरों के जरिए बसों के टाइम टेबल पर भी नजर रखी जाएगी। अकसर बस आपरेटर भी टाइम टेबल को लेकर आपस में उलझते रहते हैं, उन सभी की रिकार्डिंग भी हो सकेगी। एचआरटीसी के ट्रैफिक आरएम महेंद्र राणा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App