आईसीएआई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआईसीए सीपीटी की दिसंबर-2017 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। अभ्यार्थी पहली नवंबर तक आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट आईसीएआई एंड एएम डॉट आईसीउआई डॉट आरगेनाइजेशन पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि लेट फीस से बचने के लिए आपको 26 अक्तूबर से पहले ही रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। यह परीक्षा 17 दिसंबर, 2017 को होनी है। परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहला सत्र सुबह साढ़े दस से 12:30 बजे तक होगी। इसमें फंडामेन्टल्स ऑफ अकाउंटिंग और मर्केन्टाइल लॉ की परीक्षा होगी। दूसरा सत्र दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इस सत्र में जनरल इकोनॉमिक्स और क्वानटिटेटिव एप्टीच्यूड की परीक्षा होनी है। परीक्षा कराने के लिए देश भर में 191 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसके अलावा देश के बाहर भी परीक्षा के लिए पांच सेंटर्स बनाए गए हैं।