आचार संहिता से पहले यूनिवर्सिटी का तोहफा

मंडी, नेरचौक —  प्रदेश की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन गुरुवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक  कुछ समय पहले कर दिया गया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से मेडिकल यूनिवर्सिटी का शुभारंभ मंडी उपायुक्त कार्यालय में किया। इस अवसर पर मंडी में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सीपीएस मंशा राम, उपायुक्त मंडी मदन चौहान, मेडिकल कालेज मंडी के डीन डीएस धीमान और सीएमओ मंडी डीआर शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही सरकार ने मेडिकल विश्वविद्यालय खोलने का ऐलान किया था, जिसके बाद मंत्रिमंडल ने नेरचौक मेडिकल कालेज में इसकी स्थापना को अनुमति दी थी। वहीं अब नेरचौक के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज में मेडिकल यूनिवर्सिटी का कैंपस होगा। प्रदेश में मेडिकल यूनिवर्सिटी खुलने से प्रदेश में चल रहे मेडिकल शिक्षा से संबंधित संस्थान अब नेरचौक मेडिकल यूनिवर्सिटी के अंडर होंगे। मेडिकल शिक्षा से संबंधित संस्थानों की मान्यता, निरीक्षण और संचालन से लेकर परीक्षाएं आयोजित कराने का जिम्मा अब नेरचौक मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास होगा। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज के डीन कम पिं्रसीपल डा. डीएस धीमान ने बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी के खुलने से प्रदेश की मेडिकल की फील्ड में गुणवत्ता और रिसर्च में सुधार होगा।