आज फाइनल होंगे कांग्रेस के टिकट

By: Oct 16th, 2017 12:15 am

शिमला —  कांग्रेस पार्टी हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची सोमवार को जारी कर देगी। जिन सीटों पर पार्टी में विवाद नहीं होगा, उनकी सूची पहले चरण में जारी होगी। टिकट फाइनल करने के लिए सोमवार सुबह जहां दिल्ली में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है, वहीं दोपहर को स्क्रीनिंग कमेटी और शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। पार्टी टिकट के लिए आए आवेदनों के साथ कांग्रेस के आवेदनकर्ता भी दिल्ली पहुंच गए हैं। रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सभी जिलों व ब्लाकों के पास हुए आवेदन और पैनल पहुंच गए। इस पूरे रिकार्ड को लेकर पार्टी के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह भज्जी शाम को दिल्ली रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार कुछ विधानसभा क्षेत्रों से तीन-तीन नाम के पैनल बनाकर जिला व ब्लाक समितियों ने भेजे हैं, जबकि कुछेक क्षेत्रों से सीधे आवेदन ही पार्टी को भेज दिए गए। ये पूरा रिकार्ड सोमवार सुबह दिल्ली में खंगाला जाएगा, जहां पर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। हिमाचल सदन में होने वाली इस बैठक बैठक के लिए प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्य दिल्ली चले गए हैं। टिकटों के लिए आवेदन करने वालों ने भी दिल्ली का रुख कर लिया है, जो अब टिकट घोषित होने तक वहां राजनीतिक गोटियां बिठाएंगे।

सोमवार सुबह आवेदनों की छंटनी

सोमवार सुबह प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में सभी सदस्य आवेदनों पर चर्चा करेंगे और फिर छंटनी की जाएगी। इसके बाद पैनल पर चर्चा करने के साथ ये लोग अपनी सिफारिशें भेजेंगे। यह बैठक काफी देर तक चलने की संभावना है, क्योंकि इसमें प्रदेश के नेता अपने हिसाब से टिकटों का चयन करेंगे।

दोपहर को प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग

शाम तीन बजे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक  जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होनी है। इसमें वी गोगोई व विजय सिंगला को भी रखा गया है, जोकि प्रदेश चुनाव समिति द्वारा भेजे गए नामों की स्क्रीनिंग करेंगे। इनमें समिति की सिफारिशों को देखा जाएगा, जिसके बाद सूची आगे बढ़ाई जाएगी।

शाम को आएगी पहली सूची

शाम छह बजे सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक रखी गई है, जिसमें हाइकमान के प्रतिनिधि प्रदेश मामलों के प्रभारी व अन्य नेता बैठेेंगे। इसके बाद कांग्रेस गैर विवादित सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी। जिन क्षेत्रों पर विवाद रहेगा, उनके लिए 17 या 18 अक्तूबर को बैठक होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App