आज मनाली आएंगी रक्षा मंत्री

By: Oct 15th, 2017 12:15 am

रोहतांग सुरंग के छोर जुड़ने पर आ रही हैं निर्मला सीतारमण

मनाली— केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को मनाली दौरे पर आ रही हैं। रक्षा मंत्री के स्वागत की बीआरओ ने सारी तैयारियां कर ली हैं। बीआरओ के डीजी रजनीति कुमार श्रीवास्तव रक्षा मंत्री के स्वागत व सुरंग की समस्त जानकारी देने के लिए शनिवार सुबह ही हवाई सेवा से मनाली पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्री ने विधिवत रूप से सुरंग के दोनों छोर जोड़ने की घोषणा करने के साथ-साथ अन्य जानकारी भी लोगों को देनी थीं, लेकिन प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने से सभी कार्यक्रमों में फेरबदल कर दिया गया है। मीडिया को भी कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है। गौर हो बीआरओ ने गत दिन  ही रोहतांग सुरंग के साउथ व नॉर्थ पोर्टल के दोनों छोर को जोड़ा है। लाहुल घाटी में सुरंग के दोनों छोर जुड़ने को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रोहतांग सुरंग निर्माण में काम करने वाले समस्त इंजीनियरों व अधिकारियों व कामगारों को सम्मानित किया जाएगा। रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर कर्नल एनएम चंद्रराणा ने बताया कि बीआरओ ने सभी के सहयोग से  मुश्किल भरी पहली सीढ़ी को पार कर लिया है। उन्होंने स्ट्राबेग-एफकान कंपनी के समस्त इंजीनियरों सहित सुरंग के डिजाइन में बेहतरीन योगदान देने वाली स्मैक कंपनी के डीपीएम राजेश अरोडा और माइकल के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि रविवार को रक्षा मंत्री मनाली दौरे पर आ रही हैं। रक्षा मंत्री बीआरओ के आला अधिकारियों संग बैठक  करेंगी और सुरंग निर्माण संबंधी विषयों पर चर्चा करेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App