आरएसएस नेता की हत्या

By: Oct 18th, 2017 12:15 am

लुधियाना में सरेआम दो बाइक सवारों ने मारी गोली, राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी

लुधियाना— राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शाखा प्रशिक्षक और भाजपा नेता रविंदर गोसाईं की मंगलवार सुबह दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवारों ने अपने चेहरों पर कपड़ा बांध रखा था। वारदात के बाद वे फरार हो गए। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी और तलाश अभियान चलाया जा रहा है। हमलावरों की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस को इसका फुटेज मिल गया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा। दूसरी ओर, पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने इस घटना पर पंजाब के गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है। भाजपा के प्रदेश प्रधान विजय सांपला ने राज्यपाल से इस मामले में शिकायत की है। इसके बाद राज्यपाल ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है। रविंदर गोसाईं के परिवार का कहना है कि उनका जमीनी विवाद चल रहा था और इसी वजह से उनकी हत्या की गई है। रविंदर गोसाई आरएसएस की मोहन शाखा के मुख्य प्रशिक्षक थे। वह सुबह आरएसएस की शाखा से आने के बाद कैलाशनगर रोड स्थित अपने घर के गेट पर खड़े थे। उसी समय बाइक पर दो लोग आए और उन पर दनादन गोलियां चला दीं। इससे रविंदर गोसाई जमीन पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग दौड़े। वे जब तक उन्हें संभालते उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। रविंदर गोसाईं की हत्या की आरएसएस सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने निंदा की है। आरएसएस के प्रांत संघचालक सरदार बृजभूषण सिंह बेदी ने कहा कि 58 वर्षीय रविंद्र गोसाई संघ के पुराने कार्यकर्ता थे। ऐसे राष्ट्रभक्त की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि आए दिन आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं। इससे पहले पंजाब के नवांशहर में जगदीश गगनेजा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App