आर्थिक चुनौतियों से निपटें जी-20

नई दिल्ली— वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जी20 को वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का सामना करने का प्रयास करना चाहिए। श्री जेटली ने वॉशिंगटन में जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष विभिन्न प्रकार की चुनौतियां हैं और जी20 को उनका सामना करने का प्रयास करना चाहिए। जी20 रूपरेखा कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) के सह-अध्यक्ष के रूप में भारत ने ‘विश्व अर्थव्यवस्था और विकास रूप-रेखा’ पर दूसरे दौर के सत्र के दौरान हस्तक्षेप किया था। इसमे ं‘मजबूत, टिकाऊ और संतुलित विकास’ (एसएसबीजी) पर आईएमएफ जी-20 रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इस दौरान श्री जेटली ने कहा कि यह रिपोर्ट विश्व अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद चुनौतियों को समझने और उनके लिए जी20 की कारगर प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए उपयोगी होगी। उन्होंने कहा कि सदस्य देशों की घरेलू नीतिगत गतिविधियों के वैश्विक प्रभावों को समझना बहुत आवश्यक है। इस संबंध में कारोबारी और वित्तीय नियमों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि आईएमएफ एसएसबीजी रिपोर्ट को संभावित विश्लेषक उपायों की परख के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।