आर्थिक पैकेज से खिला शेयर बाजार

बीएसई का सेंसेक्स 435 अंकों की बड़ी छलांग के साथ पहली बार 33 हजार से पार

मुंबई— बैंकिंग और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा भारी भरकम आर्थिक पैकेजों की घोषणा से घरेलू शेयर बाजारों ने बुधवार को ऊंची छलांग लगाई और बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 33 हजार अंक के पार निकल गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 10300 अंक के आंकड़े को छूने में कामयाब रहा। बैंकिंग शेयरों में निवेशकों की जोरदार लिवाली से बाजार खुलने के कुछ ही मिनट के भीतर सेंसेक्स 33117.33 अंक के कारोबार के दौरान के अब तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन मजबूत बढ़त में रहता हुआ अंततः यह गत दिवस की तुलना में 1.33 प्रतिशत यानी 435.16 अंक चढ़कर रिकार्ड 33042.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी का कारोबार के दौरान का उच्चतम स्तर 10340.55 अंक रहा और कारोबार की समाप्ति पर यह 0.86 प्रतिशत यानी 87.65 अंक की बढ़त में 10295.35 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। सरकार ने सार्वजनिक बैंकों को अगले दो साल में कुल 2.11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दी है। इससे देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 27.58 प्रतिशत चढ़कर 324.70 रुपए पर बंद हुए। गत दिवस इसका मूल्य 254.50 रुपए प्रति शेयर रहा था। निजी बैंकों एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी में गिरावट रही। इन्फ्रा क्षेत्र में पांच साल में 6.92 लाख करोड़ रुपए के निवेश से 84 हजार किलोमीटर राजमार्ग के निर्माण के सरकार के फैसले से इस क्षेत्र को बड़े पैमाने पर ऋण देने वाले निजी बैंकों आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी बड़ा उछाल देखा गया। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 14.69 प्रतिशत चढ़कर 305.60 रुपए प्रति शेयर पर रहे। गत दिवस यह 266.45 रुपए पर रहा था। एक्सिस बैंक में 4.61 प्रतिशत की तेजी देखी गई। सेंसेक्स की यह 25 मई के बाद की और निफ्टी की 12 अक्तूबर के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। दोनों लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुए हैं। मझौली कंपनियों में अपेक्षाकृत कम तेजी रही, जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 16249.36 अंक पर पहुंच गया, वहीं स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत टूटकर 17159.30 अंक पर बंद हुआ।

रुपया 16 पैसे मजबूत

मुंबई — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के दम पर बुधवार को रुपया 16 पैसे चढ़कर 64.90 रुपए प्रति डालर के एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा मंगलवार को पांच पैसे टूटी थी।