आर्मी के हेलिकाप्टर से हड़कंप

बिलासपुर —  इंडियन आर्मी का चौपर मंगलवार को सुबह के समय शहर का चक्कर काटता नजर आया, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरा मच गई कि क्यों इंडियन आर्मी का चौपर शहर के चक्कर काट रहा है। चौपर ने तकरीबन पूरे शहर के चार से पांच राउंड किए, जिससे जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी भी सोच में पड़ गए कि बिना किसी सूचना से कैसे आर्मी का चौपर शहर के चक्कर काट रहा है। चौपर जमीन से लगभग कुछ दूरी पर ही था। इस दौरान चौपर लुहणू मैदान के पास काफी नजदीक आता और अचानक से वापस ऊपर की ओर चला जाता, जिसे देखकर शहर के लोगों काफी हैरान हुए। कई अपनी दुकानों से बाहर आए, तो कई अपने घरों से निकलकर चौपर को देखने लगे। इन दिनों चुनावी दौर है, तो लोगों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि किसी पार्टी का कोई बड़ा नेता बिलासपुर आया है। बाद इस में पता चला कि चौपर आर्मी वालों का थाए जो कि रैक्की करने के लिए बिलासपुर आया था। यहां पर किसी आर्मी का वरिष्ठ कर्नल के आने की सूचना था, लेकिन किन्ही कारणों से उनके आने का प्रोग्राम रद्द हो गया। मंगलवार करीब 12 बजे एक चौपर आसमान में उड़ता दिखाई दिया, जिसे देखकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्थानीय हैरान हो गए। क्योंकि, चौपर ने करीब चार चक्कर शहर के लगाए और बार-बार चौपर जमीन की ओर आता और ऊपर चला जाता। इस दौरान आसमान में उड़ रहे चौपर की कई लोगों ने फोन में चौपर की तस्वीरें भी खींची। पर लगातार मंडराते चौपर से हड़कंप मच गया।