आलमपुर को मिला बीपीईओ कार्यालय

By: Oct 2nd, 2017 12:10 am

newsलंबागांव (आलमपुर) —  विकास करवाना है तो गोमा को जिताना होगा। यह शब्द मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आलमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आलमपुर में खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (बीपीईओ) के कार्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त स्कूल भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने लाहडू पशु औषधालय को पशु अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने तथा पंचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने व जगरूप नगर में लोक निर्माण विभाग का विश्रामगृह बनाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 90 लाख रुपए की लागत से करोंथी, लियूंडा, मशवाड़, झंडेड़ा, 2.8 करोड़ रुपए की लागत से सकोह, लियूंडा, 2.42 करोड़ रुपए की लागत से जगरूप नगर, 73.32 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सुगड़ी-दा-बाग उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने पंचरुखी, पाहड़ा सड़क और आरंद गांव के लिए संपर्क मार्ग, 2.17 करोड़ रुपए की लागत से टंबर सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने करोद, मछूई व नाडली उठाऊ पेयजल योजनाओं के सुधार कार्य का शिलान्यास किया। इस पर 2.67 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने न्यूहल से ग्राम पंचायत भरवाणा, बीयाड़ा और आगोजर सिंचाई योजना की आधारशिला रखी। इस पर 2.51 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा इंदल नगर, रोपड़ी, डेहरू, उमर व गदियाड़ा पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। उन्होंने 84.57 लाख की लागत से तैयार भूआणा पेयजल योजना का उद्घाटन किया। बड़ोल, गदियाड़ा व लमलेहर की पेयजल योजना के सुधार कार्य का शिलान्यास करने के साथ-साथ लंबागांव के खंड विकास अधिकारी कार्यालय की आधारशिला भी रखी, जिस पर 4.96 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने करोंथी मुशावड़, झंदेड़ा पेयजल योजनाओं की आधारशिला के साथ-साथ कोटलू, जैंड, पपलाह योजना के सुधार कार्य का भी शिलान्यास किया, जिस पर 2.61 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने लोहारखर, छांछड़ी व कन्यारकर पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया तथा मंड, टंबर व पपलाह पर पुलों का शिलान्यास किया, जिन पर क्रमशः 11.22 करोड़, 2.30 करोड़ और 1.30 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। विधायक संजय रतन एवं यादविंदर गोमा, कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिपहिया, पूर्व विधायक मिल्खी राम गोमा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App