आवा खड्ड में डूबा शिमला का युवक

पंचरुखी के रजोट में नहाते वक्त पानी का शिकार,पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी कर रहा था अभागा

पंचरुखी— पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई । छात्र पंचरुखी के तहत गांव रजोट के पास आवा खड्ड में नहाने उतरा था। नहाते-नहाते वह गहरे पानी में समा गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी । जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कृषि विश्वविद्यालय के धौलाधार होस्टल में रहने वाले  बीएससी तीसरे वर्ष के पहले सेमेस्टर के 10 छात्र अपने वाहनों में  नृहरि मंदिर रजोट पहुंचे । यहां इन्होंने पहले पूजा-अर्चना की व शिव प्रतिमा के दर्शन करने के बाद वापस आए । इसमें से दो लड़के  आवा खड्ड में नहाने उतर गए। अन्य साथी कम पानी में नहाते रहे , जबकि  दो लड़के नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए । गहरे पानी में से एक छात्र तो सुरक्षित बाहर आ गया, लेकिन लखन पटियाल पुत्र यशपाल पटियाल, जो शिमला का रहने वाले था, पानी में डूब गया । साथियों के  चिल्लाने पर मंदिर के बाबा वहां आए और युवक पानी से बाहर निकाला । सहयोगी उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी ले आए, लेकिन वहां डाक्टर सतीश ने उसे मृत घोषित कर दिया । शव को पोस्टमार्टम  के लिए टांडा भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।  पुलिस हर पहलू का बारीकी से जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। उधर सहपाठी की मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है। हर कोई आकस्किम मौत से गमगीन रहा।