इंडसइंड बैंक में शामिल होगा बीएफआईएल

मुंबई — निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने शनिवार को कहा कि वह देश की दूसरी सबसे बड़ी सूक्ष्म ऋण देने वाली कंपनी भारत फाइनांशियल इंक्लूजन लिमिटेड बीएफआईएल का अधिग्रहण करेगा। यह सौदा अगले दस महीने में पूरा होने की उम्मीद है। यह देश में किसी सूक्ष्म ऋण प्रदाता कंपनी का किसी बैंक में विलय का पहला मामला होगा। साथ ही यह भविष्य में इस तरह के सौदों के लिए मिसाल का काम करेगा। बीएफआईएल को इससे पहले एसकेएस माइक्रोफाइनांस के नाम से जाना जाता रहा है। यह सूक्ष्म ऋण क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण एवं विलय होगा। इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक रमेश सोबती ने विलय की घोषणा करते हुए कहा कि भारत फाइनांशियल के शेयरधारकों को प्रति 1000 शेयर पर इंडसइंड बैंक के 639 शेयर मिलेंगे।