इनकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंजा बसदेहड़ा

मैहतपुर – भारतीय जनवादी नौजवान सभा की बसदेहड़ा इकाई द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 110वें जन्मदिन के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाज की कुरीतियों दहेज प्रथा, नारी उत्पीड़न, कन्या भू्रण हत्या, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी आदि पर नुक्कड़ नाटकों के जरिए मंथन किया गया। इस उपलक्ष्य में सरताज प्रगति कला केंद्र लांदरा द्वारा समाज को इन कुरीतियों के प्रति आईना दिखाने के लिए क्रांतिकारी व सामाजिक कुरीतियों पर नाटक पेश किए गए। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए क्रांतिकारी व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिससे समस्त पंडाल परिसर में इनकलाब जिंदाबाद के नारो का घोष गुंजायमान रहा। इस अवसर पर स्थानीय इकाई के प्रधान नीरज मिन्हास ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान करते हुए इनकलाब का अर्थ श्रोताओं को समझाया। इस अवसर पर भारतीय जनवादी नौजवान सभा की प्रदेश इकाई के अग्रणी नेता कामरेड विजय कुमार शर्मा, तेजवीर सिंह, विशाल, सुशील, विनय, अनुराग, मोनू, राजा, लाडी, अतुल व तिलक राज आदि मौजूद रहे।