इनसानी चेहरे वाली बिल्ली

सोशल मीडिया पर इनसानी चेहरे वाली एक बिल्ली की फोटोज वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह बिल्ली मलेशिया में पैदा हुई है और इसे एक लैब में रखा गया है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने ऐसे किसी भी दावे को झूठ बताया है। फोटो में बिल्ली की तरह दिख रहे इस जीव का सिर, आंखें, बाल और स्किन इनसान की तरह नजर आ रह हैं। पुलिस का मानना है कि ये फोटोज ऑनलाइन बेचे जा रहे सिलिकान बेबी वरवाल्फ के हो सकते हैं। सिलिकान बेबी वरवाल्फ टॉय हैं, जिन्हें ऐसा बनाया जाता है कि वे बिलकुल सजीव दिखते हैं। पुलिस के अनुसार, इस टॉय के फोटोज को इंटरनेट से ही डाउनलोड कर वायरल किया जा रहा है। इन अजीबोगरीब तस्वीरों को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं।