इलेक्शन की फाइनल रिपोर्ट आज

चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग तैयार, आचार संहिता लगने का हो रहा इंतजार

शिमला— हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। यहां निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को सभी जिलाधीशों से रिपोर्ट लेने के बाद यहां के मुख्य निर्वाचन अधिकारी इसकी सूचना चुनाव आयोग को देंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसी सप्ताह आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाए, जिसका बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है। चुनावी तैयारियों के सिलसिले में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को सभी जिलाधीशों, जिनके पास चुनाव का जिम्मा रहेगा, से वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेंगे।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। उन्होंने समस्त उपायुक्तों को पूर्ण जानकारी सहित वीडियो कान्फे्रंसिंग में भाग लेने को कहा है। इससे साफ है कि यहां पर निर्वाचन विभाग पूरी तरह से तैयार है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने इसकी विस्तृत जानकारी मांगी है। सूत्रों के अनुसार इसके बाद देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ वीडियो कान्फे्रंसिंग के जरिए चर्चा की जाएगी। यह बातचीत बुधवार को हो सकती है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इस तरह की प्रक्रिया को अपनाया जाता है, जिसमें आयोग राज्यों से पूरा ब्यौरा लेता है। उनसे पूछा जाएगा कि वे चुनाव के लिए कितने तैयार हैं। आयोग ने एक निर्देशावली राज्य को दे रखी है, जिस पर यहां कितना काम हो चुका है, इसकी जानकारी पहले जिलाधीशों से ली जाएगी और इसके बाद आयोग को विस्तृत ब्यौरा दिया जाएगा। तत्पश्चात प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू करने पर फैसला होगा। राज्य निर्वाचन विभाग की इस तरह की तैयारी के बाद यह तय माना जा रहा है कि अब आचार संहिता एक-दो दिन बाद कभी भी घोषित हो जाएगी। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि दो दिन पहले सभी जिलों के एसडीएम व एसपी के साथ ही निर्वाचन विभाग ने बैठक कर जायजा लिया है। इसकी रिपोर्ट भी भेज दी गई है। अब फाइनल रिपोर्ट के लिए तैयारी हो रही है। सत्ता के गलियारों में सभी आचार संहिता का इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने भी कई तरह की घोषणाएं करके अपनी तैयारी कर ली है। राजनीतिक दल भी पूरी तरह से फील्ड में उतरने को तैयार बैठे हैं। आयोग के इशारे पर यहां चुनावी अभियान शुरू हो जाएगा। बताया जाता है कि वोटर लिस्टों  को लेकर चल रही प्रक्रिया भी लगभग पूर्ण हो चुकी है।