ऊना में पुलिस अफसरों के तबादले

 ऊना —  ऊना पुलिस प्रशासन में तैनात कई पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है, जिसके तहत ऊना सिटी चौकी व संतोषगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी सहित अन्य को बदला गया है। पिछले दो दिनों में कई पुलिस का स्थानांतरण हुआ है। ऊना चौकी में नए प्रभारी का कार्यभार गुरदीप सिंह को दिया गया है, वहीं संतोषगढ़ पुलिस चौकी का कार्यभार एसआई सुभाष को सौंपा गया है। जिला यातायात प्रभारी के तौर पर अब एएसआई रविदत्त अपनी सेवाएं देंगे, वहीं ऊना पुलिस चौकी से प्रभारी अर्जुन देव को अंब पुलिस थाना व संतोषगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी  अश्वनी को ऊना ट्रांसफर किया गया है। थानों, चौकियों में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को प्रभारी के तौर पर लगाया गया है। इसमें कई ऐसे भी पुलिस कर्मचारी हैं, जिन्हें पहली बार भी प्रभारी के तौर पर कार्य करने का मौका मिला है। यह सभी स्थानांतरण पुलिस प्रशासन के मुखिया द्वारा की गई हैं। बेहतर कार्यक्षमता वाले पुलिस कर्मियों पर जिला में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो बेहतर कार्यक्षमता वाले कर्मियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि हर जगह पर बेहतर कानून व्यवस्था बनी रहे, जिसके चलते पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। बहरहाल, बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। ऊना में मालवाहक वाहनों के माध्यम से ऊना पहुंचने वाले वाहनों की संख्या में कमी दर्ज की गई है, जिससे पुलिस प्रशासन की बेहतर कार्यप्रणाली दिख रही है। एक अनुमान के अनुसार जहां इससे पहले सप्ताह भर में करीब तीन सौ मालवाहक वाहनों के माध्यम से लोग ऊना पहुंचते थे, वहीं वर्तमान में यह संख्या कम होकर केवल मात्र चालीस तक पहुंच गई है।