एक दिन और बढ़ा सुच्चा सिंह का रिमांड

गुरदासपुर – पंजाब में गुरदासपुर की एक अदालत ने दुष्कर्म मामले में फंसे पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह की पुलिस रिमांड की अवधि एक दिन और बढ़ा दी। पांच दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने पर श्री लंगाह को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अब उसे आज मंगलवार को फिर पेश किया जाएगा। पुलिस ने 29 सितंबर को सतर्कता विभाग में कार्यरत एक महिला की शिकायत के बाद श्री लंगाह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। उसके बाद लंगाह को पार्टी के सभी पदों और शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा था। श्री लंगाह ने चंडीगढ़ की एक अदालत में आत्मसमर्पण करने की कोशिश की थी, लेकिन अदालत ने मामला अपने अधिकार क्षेत्र में नहीं आने की बात कहकर उसे गुरदासपुर की अदालत में आत्मसमर्पण करने को कहा था। पुलिस ने रविवार को लंगाह के खिलाफ लुकाउट नोटिस जारी किया था।