एक ही रात…नौ जगह डाका

महारल – पांच दिनों में ढटवाल क्षेत्र की पंचायतों में चोरों ने दूसरी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों ही वारदातों में चोरों ने सरकारी संस्थानों व मंदिरों में सेंधमारी की है। इन वारदातों में एक बात सामने आई है कि चोरों ने सेंधमारी के दौरान पैसों और पीतल के सामान पर ही हाथ साफ किया है, जबकि अन्य कीमती सामान को हाथ तक नहीं लगाया है। अभी पिछले रविवार रात को ग्राम पंचायत सठवीं में सात जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई हैं। चोरों  ने गुरुवार रात ग्राम पंचायत जमली व बड़ाग्राम की नौ जगहों पर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है, साथ लगती दोनों ही पंचायतों में एक ही रात में नौ जगहों बेखौफ  डाका डाला है। चोरों ने दो सरकारी स्कूलों, एक निजी स्कूल, दो दुकानों, तीन मंदिरों व एक पंचायत घर में सेंध लगाई है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जमली में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल जमली, राजकीय माध्यमिक स्कूल बड़ाग्राम, एएनएम पब्लिक स्कूल बड़ाग्राम, पंचायत घर बड़ाग्राम, कमल स्वीट्स स्टोर बड़ाग्राम, शक्ति फीड स्टोर चौकी, शिव मंदिर जमली, कुल्जा माता मंदिर पनवाड़ी, गूगा मंदिर बड़ाग्राम में ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। चोरों ने सरकारी स्कूलों के ताले तोड़कर अलमारियों को खंगाला है। मंदिरों में गल्ले तोड़कर नकदी व पीतल के सामान पर हाथ साफ  किया है।  कुल्जा माता मंदिर पनवाड़ी में मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच हजार के करीब चढ़ावा, माता की सोने की आंखे, मंदिर की घंटी, पीतल के तीन लोटे, दो कांस्य की थालियां, दो जोत के दिए सहित अन्य पीतल की वस्तुओं को चुराया है। चोरों ने इस दौरान मंदिर में बैठकर शराब भी पी है। इसके साथ ही निजी स्कूल के कमरों के ताले तोड़ कर 7800 रुपए नकदी चोरी की है तथा एक अलमारी को भी खंगाला है। वहीं सरकारी स्कूल जमली की तीन अलमारियों व बड़ाग्राम की तीन अलमारियों को तोड़ा है। दुकानों के ताले तोड़कर दोनों ही दुकानों से थोड़ा बहुत सामन भी उठा ले गए हैं।

जल्द गिरोह का पर्दाफाश करेगी पुलिस

थाना प्रभारी जयनंद का कहना है कि ग्राम पंचायत प्रधान सतीश सोनी से चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम  मौके पर पहुंच गई है। अलग-अलग जगहों पर चोरियां हुई हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है। स्कूल में लगे कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज में एक व्यक्ति सामने आया है, पुलिस उक्त व्यक्ति का पता लगाकर शीघ्र ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश करेगी।