एक ही रात में सात चोरियां

बिझड़ी  – ग्राम पंचायत सठवीं के गांव सठवीं में एक ही रात चोरी की सात वारदात सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं में एक ही रात में सात चोरी की वारदातें हुई हैं। अज्ञात चोरों ने तीन सरकारी संस्थानों, एक सहकारी सभा के डिपो, एक दुकान, दो भगवान के घरों में बेखौफ  डाका डाला है। चोरी की इन सात वारदातों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। चोरों ने ग्राम पंचायत सठवीं में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक पशु औषधालय, सहकारी डिपो साठवीं, एक अस्थायी दुकान व दो शिव मंदिरों के ताले तोड़ कीमती चीजों पर हाथ साफ  किया है। चोरों ने राजकीय उच्च विद्यालय के छह ताले तोड़े हैं। स्कूल कार्यालय की तीन अलमारियों के ताले टूटे हुए पाए गए। चोरों ने एक पंखा, पानी की टंकी के साथ लगी पीतल की तीन टूटीयों चुरा ली हैं। प्राथमिक स्कूल के कार्यालय के ताले तोड़कर कार्यालय में रखी छह अलमारियों को खोला गया है। इनमें से तीन अलमारियों के ताले टूटे हैं, जबकि तीन अलमारियों को चोरों द्वारा चाबियों से खोला है। स्कूल से संबंधित सभी दस्तावेजों को अलमारियों से निकाल कर कार्यालय में ही बिखरा हुआ पाया गया। इसके साथ कार्यालय में रखी हुई कुछ नकदी गायब है। सहकारी डिपो के चार ताले टूटे हुए पाए गए हैं। एक सेफर को तोड़ने की कोशिश की गई थी। इसके साथ ही पशु औषधालय के दो कमरों के ताले टूटे हुए पाए गए। औषधालय से  700 रुपए की नकदी चोरी हुई है।  सठवीं में ही स्थित दो शिव मंदिरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मंदिरों में लगी पीतल की घंटियां व पीतल की गागरों को चुरा लिया गया है। मंदिर के गल्लों को तोड़कर नकदी को चोरी हुई है।