एचआईएमटी में फ्रेशर पार्टी

होशियारपुर – शुक्रवार को एचआईएमटी कालेज में नए विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रिंसीपल डा. सुरेश कुमार तथा एडमिनल डायरेक्टर सलमान सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यातिथि जीत होशियारपुरिया का हार्दिक स्वागत किया। प्रोग्राम की शुरुआत धार्मिक कीर्तन से हुई। विद्यार्थियों ने गीत, भांगड़ा, मॉडलिंग आदि की कई प्रकार की क्रियाएं दिखाईं। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों ने खूब आनंद लिया। प्रोग्राम में आए हुए मेहमानों तथा विद्यार्थियों के लिए खाने का अच्छा प्रबंध किया गया। पार्टी में मिस्टर फे्रशर तथा मिस फ्रेशर चुने गए। ग्रेजुएशन के विद्यार्थी जतिन चड्ढा मिस्टर फ्रेशर, तमन्ना मिस फ्रेशर तथा अंजना मिस्टर ब्यूटीफुल एंड तरुण परमार मिस्टर हैंडसम चुने गए। कालेज के एमडी मिस्टर संजीव चोपड़ा तथा मिस्टर शिव मोदगिल ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों को मुबारक दी। प्रोग्राम के अंत में पोस्ट ग्रेजुएशन के राहुल मिस्टर फ्रेशर तथा श्वेता मिस फ्रेशर चुने गए।