एचआरटीसी-प्राइवेट बस भिड़ी, 7 घायल

परवाणू —  राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर आज सायं हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस और प्राइवेट बस के टकराने की दुर्घटना घटित हुई है । दुर्घटना में एचआरटीसी के ड्राइवर समेत 7 सवारियों के घायल हो जाने पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सायं जब एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 38 डी.382 जो की पठानकोट से शिमला  और जा रही थी जैसे ही  बस परवाणू के दत्यार से कुछ ऊपर पहुंची तो सामने से आ रही प्राइवेट बस नंबर सीएच जीरो 1टी ए  का ड्राइवर जो टैक्स न होने के कारण अपनी सवारियों को चक्की मोड़ पर उतार कर वापस खाली दत्यार टैक्स भरवाने के लिए  परवाणू की और आ रही थी और गलत साइड से कार को ओवरटेक कर रहा था जो की  सामने से आती एचआरटीसी की बस  से जोरदार तरीके से टकरा गई, जिससे एचआरटीसी बस में सवार 35 सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस दौरान आने जाने वाले लोगों ने तुरंत इसकी सूचना परवाणू पुलिस थाना और 108 एंबुलेंस को दी और घायल को बस से निकालने लगे इतने  में ही 108 एंबुलेंस परवाणू पुलिस थाना प्रभारी अनिल ठाकुर  के साथ पहुंचते ही तुरंत ही घायल सवारियों को परवाणू के राज्य  कर्मचारी निगम के अस्पताल में घायलों को पहुंचाया गया, जहां उनको दाखिल कर  प्राथमिक उपचार दिया गया , वहीं प्राइवेट बस का घायल ड्राइवर लोगों के निकालने पर अफरा-तफरी का मौका देख मौके से फरार हो गया । पुलिस  ने इस संबंध में सरकारी बस के ड्राइवर और कंडक्टर और सवारियों के बयान लेकर मामला दर्ज  जांच आरंभ कर दी ।