एटीएम पिन पूछा और खाता साफ

घुमारवीं —  भराड़ी थाना के तहत आने वाले देहरा-टांडा गांव के एक व्यक्ति से आधार नंबर, बैंक अकाउंट व एटीएम नंबर की जानकारी लेकर 58 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। संतोखा राम ने बताया कि वह शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। पीएनबी शाखा हटवाड़ में उनका बैंक अकाउंट है। शनिवार को करीब साढ़े 11 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह पीएनबी बैंक हटवाड़ से दीपक बोल रहा है और आपका बैंक अकाउंट व एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। इसलिए आप अपना आधार नंबर व एटीएम कार्ड का नंबर बताओ। संतोखा राम ने बताया कि जब फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह पीएनबी हटवाड़ से बोल रहा है ,तो मैंने बैंक अकाउंट, आधार नंबर व एटीएम कार्ड का नंबर दे दिया। महज दो मिनट के भीतर ही उनके अकाउंट से 58 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई। ठगी का शिकार हुए संतोखा राम ने इसकी ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा दी। उधर, भराड़ी थाना के प्रभारी राकेश चंद ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।