एमजॉन-स्नैपडील पर ‘मिस्टर हिमाचल’

अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए मॉडलिंग कर रहे ‘दिव्य हिमाचल’ की खोज नितिश

बिलासपुर – ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय ‘मिस्टर हिमाचल’ इवेंट में फैशन मॉडल का खिताब जीतने वाले धर्मशाला के नितिश शर्मा इन दिनों एमजॉन व स्नैपडील जैसी फेमस ऑनलाइन कंपनियों के लिए मॉडलिंग कर रहे हैं। वर्ष 2015 में प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रहे नितिश शर्मा वर्तमान में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेवाएं देने के साथ ही मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित करने में जुटे हुए हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय ‘दिव्य हिमाचल’ को देते हुए नितिश कहते हैं कि मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता ने उनके लिए सफलता के द्वार खोले हैं। इसी प्रतियोगिता के बाद वह वर्ष 2016 की मिस्टर नॉर्थ इंडिया के फाइनलिस्ट बनने में कामयाब हो पाए। एमटेक के बाद पीएचडी की पढ़ाई कर रहे नितिश का सपना खुद को एक सफल मॉडल के रूप में स्थापित करने का है। नितिश चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्य करने के साथ ही विभिन्न फेमस कंपनियों के लिए मॉडलिंग भी कर रहे हैं। नितिश अभी तक यूएस पोलो, एक्राबेटिका मिलिटेयर, सीएनएसी, डब्ल्यूएस क्लोथिंग, वुडलैंड, एमजॉन और स्नैपडील जैसी प्रसिद्ध कंपनियों के विभिन्न ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर रहे हैं।  धर्मशाला के चड़ी गांव के निवासी नितिश के पिता रजनेश शर्मा एचआरटीसी धर्मशाला के आरएम आफिस में कार्यरत हैं, जबकि माता रमा शर्मा एफएचडब्ल्यू के रूप में शाहपुर में तैनात हैं। नितिश ने बताया कि आज ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से निकले प्रदेश के कई सितारे टीवी और फिल्मी दुनिया में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नौकरी के साथ-साथ वह आगे की पढ़ाई और विभिन्न कंपनियों के उत्पादों के लिए भी मॉडलिंग कर रहे हैं।