एयरटेल ने की स्मार्टफोन उतारने की घोषणा

एयरटेल ने की स्मार्टफोन 4जी उतारने की घोषणा

नई दिल्ली— भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और एक लोकप्रिय भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड कार्बन मोबाइल्स ने फीचर फोन की प्रभावी कीमत पर किफायती 4जी स्मार्टफोन बाजार में लाने के लिए साझेदारी करने की बुधवार को घोषणा की। एयरटेल ने बाजार में बेहद किफायती कीमत में कनेक्शन सहित 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराने और लाखों भारतीयों की डिजिटल आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न मोबाइल हैंडसेट विनिमार्ताओं के साथ साझेदारी की योजना बनाई है और यह साझेदारी उसी दिशा में पहला कदम है। इस साझेदारी के अंतर्गत, कार्बन 40 की प्रभावी कीमत केवल 1399 रुपए (इसका बाज़ार मूल्य करीब 3499 रुपए है)। गूगल द्वारा प्रमाणित कार्बन 40 में फुल टच स्क्रीन के साथ ड्यूल सिम स्लॉॅट्स है और इससे यूट्यूब, फेसबुक तथा व्हाट्सऐप सहित गूगल प्ले स्टोर के सभी ऐप्स को ऐक्सेस किया जा सकता है। यह 4जी स्मार्टफोन एयरटेल के 169 रुपए मासिक पैक के कनेक्शन के साथ मिलेगा, इसमें कॉलिंग सुविधा की पेशकश की गई है। ग्राहक को 4जी स्मार्टफोन के लिए 2899 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा।