एसडीएम आफिस में जमा करवाएं नाम निर्देशन पत्र

नादौन – 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य के निर्वाचन होने के संबंध में रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम नादौन अमित मेहरा द्वारा सूचना दी गई है कि नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर नादौन या देवी राम सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं तहसीलदार नादौन को अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा 23 अक्तूबर सायं तीन बजे तक किसी भी दिन 11 बजे पूर्वाह्न से तीन बजे के बीच एसडीएम नादौन कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित कोर्ट रूम में परिदत्त किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए रिटर्निंग आफिसर एसडीएम कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित कोर्ट रूम में 24 अक्तूबर को 11 बजे पूर्वाह्न लिए जाएंगे। इसके अलावा अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, विविदिष्ट आफिसरों में से किसी को उसके कार्यालय में 26 अक्तूबर को तीन बजे अपराह्न से पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़े  जाने की दशा में दिनांक नौ नवंबर को आठ बजे पूर्वाह्न और पांच बजे अपराह्न के बीच मतदान होगा।