एससीए का शपथ ग्रहण समारोह

By: Oct 15th, 2017 12:07 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ (परिसर) अकादमिक सत्र 2017-18 की नवगठित कार्यकारिणी ने शनिवार को शपथ ग्रहण की। विश्वविद्यालय के विधि विभाग के सभागार में आयोजित इस शपथ ग्रहण में बतौर मुख्यातिथि एससीए चीफ पैट्रन व अधिष्ठाता छात्र कल्याण, आचार्य सुनील देष्टा उपस्थित रहे। शपथ लेने वालों में केंद्रीय छात्र संघ के मनोनीत अध्यक्ष विपन कुमार, उपाध्यक्ष इशिता कश्यप, सचिव रोहित खूंद और संयुक्त सचिव प्रभा शामिल रही। इसके अलावा शपथ ग्रहण करने वालों के विभिन्न विभागीय प्रतिनिधि (डीआर) भी शामिल रहे। इसमें कॉमर्स विभाग से शिवानी शर्मा, एमएमसी विभाग से शिखा, गणित विभाग से पंकज, फिजिक्स से अजीत कुमार, पीजीडीएमसी से राकेश कुमार, एमएमसी से श्रेया शर्मा, एमपीएड से भुवनेश्वरी रावत, फिजिक्स से सचिन शर्मा, अंग्रेजी विभाग से साक्षी नागरिक, केमेस्ट्री से प्रियंका डोगरा, राजनीति शास्त्र से रजत कुमार, राजनीति शास्त्र से ही हर्षा कौशल, सामाजिक शास्त्र से कुमारी मोनिका और सामाजिक शास्त्र से ही कुसुम लता शामिल रहीं। केंद्रीय छात्र संघ की कार्यकारिणी और विभागीय प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण आचार्य सुनील देष्टा ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि  सभी छात्र शिक्षा में बेहतर स्थान हासिल कर मनोनीत एससीएस (परिसर) और अपने विभागों के प्रतिनिधि बने हैं। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंच का संचालन विवि शारीरिक शिक्षा विभाग के सह निदेशक प्रो. हरि सिंह ने किया। उन्होंने आचार्य सुनील देष्टा का कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने का आभार व्यक्त किया। साथ ही नवगठित एससीए व प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे 14 डीआर 

एचपीयू की ओर से मनोनयन के तहत गठित  एसएसीए में 64 के करीब डीआर का चयन किया गया था, लेकिन शनिवार को विवि में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मात्र 14 ही डीआर पद और गोपनीयता की शपथ लेने समारोह में पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App