कबड्डी में दुलहेत स्कूल बना विजेता

स्वारघाट —  प्रारंभिक शिक्षा खंड स्वारघाट के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला मजारी में आयोजित चार दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को विधिवत रूप से  समापन हो गया। समापन समारोह के अवसर पर आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक बाबा लाभ सिंह बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रही टीमों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो वालीबाल, बैडमिंटन, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व 1500 मीटर की दौड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाषण, एकल गान, एकांकी, लोक नृत्य प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में दुलहेत स्कूल की टीम विजेता व छड़ोल स्कूल उपविजेता रही। लड़कियों में जकातखाना स्कूल की टीम विजेता व दुलहेत स्कूल की टीम उपविजेता रही। लड़कों की खो-खो प्रतियोगिता में नयनादेवी स्कूल विजेता और जकातखाना स्कूल उपविजेता रहा, तो वहीं लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता में जकातखाना टीम विजेता और नयनादेवी टीम उपविजेता रही। लड़कों की वालीवाल प्रतियोगिता में जकातखाना टीम विजेता व नयनादेवी टीम उपविजेता रही, जबकि बैडमिंटन में जकातखाना विजेजा व श्रीनयनादेवी टीम उपविजेता रही। लड़कियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी जकातखाना टीम विजेता व नयनादेवी उपविजेता रही, वहीं मार्चपास्ट में जकातखाना स्कूल और अनुशासन में सिद्धसुह स्कूल बेहतर रहा। लड़कों की 50 मीटर दौड़ में दबट स्कूल के रोहित कुमार ने पहला स्थान व नयनादेवी के अनुज कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 50 मीटर दौड़ में दबट स्कूल की राधा रानी प्रथम व दुलहेत की मिनाक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में नयनादेवी स्कूल के अनुज कुमार ने पहला और दुलहेत व दबट स्कूल के रोहित कुमार व रविद्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में दबट स्कूल की राधा रानी ने पहला और दबट व दुलहेत की ईशा व मीनाक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। लड़कों की 200 मीटर दौड़ में छड़ोल स्कूल के मनोज कुमार ने पहला व दुलहेत स्कूल के रविंद्र कुमार ने दूसरा, लड़कियों में दबट स्कूल की अनु ने पहला व बैहल स्कूल की महक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों की क्रॉस कंट्री 1500 मीटर में  सिद्धसुह स्कूल के जयकृष्ण ने पहला व प्रिंस ने दूसरा और लड़कियों में जकातखाना स्कूल की सोनाली ने पहला व छड़ोल स्कूल की पूजा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।