कबड्डी में मल्यावर ने जमाई धाक

डैहर —  डैहर उपतहसील के ग्राम पंचायत बरोटी के भंतरेहड़ तालाबघाट में न्यू विजन युवक मंडल द्वारा गांधी जयंती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी व वालीबाल खेलों का आयोजन किया गया था। खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज स्थानीय निवासी दिला राम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर किया। उन्होंने स्वेच्छा से न्यू विजन युवक मंडल के खेलकूद प्रतियोगिता  हेतु 3100 रुपए भेंट किए। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में डैहर उपतहसील के अंतर्गत आने वाली विभिन्न पंचायतों के कबड्डी  व वॉलीबाल में आठ-आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भंतरेहड़ निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन रोशन लाल वर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मुख्यातिथि को न्यू विजन युवक मंडल के सदस्यों ने शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि रोशन लाल वर्मा ने न्यू विजन युवक मंडल को खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए स्वेच्छा से 5100 रुपए भेंट किए। खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल खेल का फाइनल मुकाबला डैहर व भंतरेहड़ की टीमों के मध्य खेला गया और कबड्डी खेल का फाइनल मुकाबला मल्यावर व वलोह की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें वालीबाल में डैहर टीम और कबड्डी में मल्यावर टीम ने जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की। समापन अवसर पर पधारे मुख्यातिथि सेवानिवृत्त कैप्टन रोशन लाल ने विजेता टीमों को 4100-4100 रुपए व उपविजेता टीमों भंतरेहड़ और कबड्डी को 3100-3100 रुपए भेंट कर पुरस्कृत किय। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के साथ विशेष अतिथिओं के रूप में सेवानिवृत सब-इंस्पेक्टर श्याम लाल शर्मा, दिला राम ठाकुर, रणजीत ठाकुर, राकेश शर्मा, अजय शर्मा, सचिन शर्मा, प्रवीन शर्मा, मनीष शर्मा व न्यू विजन युवक मंडल के प्रधान विनोद ठाकुर और नरेश कुमार के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे।