कमल खिलाओ, विकास पाओ

कंदरौर (घुमारवीं) —  भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र दस सालों से विकास में पिछड़ गया है। घुमारवीं में विकास की इबारत लिखने को कमल का खिलना जरूरी है, जिससे पिछड़ चुके घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो सकें। भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने गुरुवार को अवढ़ानीघाट, कुलारूं, छिब्बर, अवारी, पेहडवीं,  सनौर, नाल्टी, पनोह,  फटोह, सारटी-कलरी,  रोपा, टकरेड़ा, तरौंतड़ा व रच्छेड़ा में नुक्कड़ सभाओं को उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए ये शब्द कहे। नुक्कड़ सभाओं में श्री गर्ग ने कहा कि बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद, छोटों का प्यार तथा माताओं-बहनों के स्नेह से घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर तथा तकदीर बदल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मान तथा शान को बढ़ाया है। चीन को ताकत दिखाकर तथा पाकिस्तान को उसकी औकात बताकर भारत देश का झंडा विश्वभर में बुलंद किया है। सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को उसके घर पाकिस्तान में घुसकर मारकर 56 इंच का सीना दुनिया के सामने दिखाया। गरीब वर्ग के लोगों, किसानों तथा मजदूरों के लिए कई कल्याणकारी नीतियां चलाकर उन्हें राहत प्रदान की गई। घुमारवीं सिविल अस्पताल   को 11 करोड़ रुपए की सौगत दी, लेकिन  निकम्मी कांग्रेस सरकार उसकी डीपीआर तक भेजने में नाकाम रही। शिमला-धर्मशाला एनएच को डबललेन किया जा रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से नेशनल हाई-वे पर पुराने पुलों को बदला जाएगा। सांसद अनुराग ठाकुर तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने घुमारवीं के विकास को करोड़ों रुपए का बजट दिया, लेकिन  निकम्मी कांग्रेस सरकार तथा उनके नुमाइंदे अपने व्यक्तिगत हितों को साधते रहे। विधानसभा क्षेत्र के विकास तथा लोगों को राहत देने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा सके। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। लोगों को स्वच्छ पानी पिलाने में सरकार फेल रही है।   सड़कों की बदहाली से लोग व वाहन चालक परेशान हैं। जंगली जानवरों से किसान व लोग परेशान हैं। घुमारवीं शहर में गंदगी के अंबार लगे हैं। कूड़ा-कर्कट न उठने से शहर में बदबू फैली है।  बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने में कांग्रेस सरकार नाकाम रही है। गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, राकेश चोपड़ा, प्रेम सागर भारद्वाज, किशोरी लाल, सुरजीत, देशराज, रमेश वर्मा, केडी लखनपाल, प्रेमू, श्याम लाल, जगरनाथ व मनोज सहित काफी संख्या में महिलाओं सहित अन्य लोगों ने शिरकत की।