करवाचौथ पर अपनाएं नए हेयर स्टाइल

भारती तनेजा

डायरेक्टर ऑफ एल्पस  ब्यूटी

करवाचौथ न सिर्फ  महिलाओं की आस्था से जुड़ा हुआ है, बल्कि इसमें फैशन और स्टाइल भी शामिल हो चुका है। हेयर स्टाइल हमेशा से आपके लुक को कंप्लीट करती है। एक स्टाइलिश सी हेयर स्टाइल आपकी पर्सनेलिटी को एलिगेंट लुक देती है। आज करवाचौथ के मौके पर आप भी कीजिए कुछ नया ट्राई, ताकि आप भी करवाचौथ के मौके पर बिलकुल अलग और खूबसूरत दिख सकें।

हाई बन — * कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें

* पीछे के सेक्शन के बालों का हाई बन बना लें

* आगे के सेक्शन से बालों का छोटा-छोटा सेक्शन लें

* हर सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए बन पर लपेटती जाएं

ब्राइडल स्टाइल — * यह हेयर स्टाइल कर्ली बालों में आसानी से बनती है। अगर आपके बाल कर्ली नहीं हैं तो पहले उसे कर्ल कर लें।

* बीच में मांग निकालकर आगे के बालों को ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें

* पीछे के बालों के एक-एक कर्ल को फिंगर रोल बनाते हुए बन शेप में पिनअप करती जाएं।

* हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट कर लें।