कल्पा में आईटीबीपी जवानों ने गोल दागे

रिकांगपिओ  – भारत-चीन सीमावर्ती क्षेत्र कल्पा में स्थित फुटबाल ग्राऊंड में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 17वीं वाहिनी द्वारा तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फुटबाल प्रतियोगिता की अध्यक्षता भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 17वीं वाहिनी के कमांडेंट अर्जुन नेगी ने किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे डीसी किन्नौर डा. एनके लठ्ठ ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को इनाम दे कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी के शिमला सेक्टर से चार टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें सीमांत क्षेत्रों के बच्चे खास कर मस्तरंग, सांगला, ठंगी, हुरलिंग व चांगों आदि के युवा खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आईटीबीपी के 17वीं वाहिनी व 43वीं सेंकेड बटालियन वाहिनी के आधीन आने वाले सीमांत क्षेत्रों के बच्चों के बीच खेला गया। इस दौरान मुख्यातिथि डीसी किन्नौर ने आईटीबीपी द्वारा सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के बीच इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजित करने का स्वागत किया।