कांग्रेस ने दोनों हाथों से लूटा हिमाचल

योगी की हुंकार, प्रयास करती कांग्रेस तो स्विट्जरलैंड को पीछे छोड़ सकता था पहाड़

नगरोटा बंगवा , ढलियारा— हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस ने दोनों हाथों से लूटा है। अगर कांग्रेस विकास की ओर थोड़ा भी ध्यान देती तो हिमाचल स्विट्रजरलैंड को भी पीछे छोड़ सकता था। यह आरोप भाजपा के स्टार प्रचारक एवं यूपी के सीएम आदित्य नाथ योगी ने कही । वह जिला कांगड़ा के ढलियारा में कही। उन्होनें कहा कि गंगाजल की तरह पवित्र हिमाचल को कांग्रेस ने कलंकित कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने नगरोटा बगवां में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र में एक समान सरकार होना जरूरी है। योगी ने प्रदेश को देवभूमि व वीरभूमि बताकर प्रदेश की जमकर तारीफ की, वहीं देवभूमि को माफिया के चंगुल में जकड़ने के लिए कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस न तो यहां की जवानी और न ही यहां के पानी की कीमत समझ पाई । यही वजह है कि यहां के बेरोजगार व किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हैं । भाजपा नेता ने कहा कि  प्रदेश में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं मौजूद हैं यदि कांग्रेस सरकारों ने दूरदर्शिता दिखाई होती तो आज हिमाचल स्विट्जरलैंड को भी पीछे छोड़ चुका होता । इसके अलावा नालागढ़ में भी यूपी के सीएम ने भाजपा प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट मांगे। कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कश्मीर की स्वायतता का समर्थन करने वाली कांग्रेस देश की एकता से खिलवाड़ कर रही है जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार भाजपा की सरकार बनना तय है। उन्होंने  लोगों से एक नया आगाज करने का आह्वान किया।

गांधी-पटेल की कांग्रेस अब बन गई ‘इटली की कांग्रेस’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश से गांधी और पटेल की कांग्रेस समाप्त हो गई है । यह कांग्रेस अब इटली की कांग्रेस बन गई, जो अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रही है।