कांस्टेबल भर्ती के लिए होंगे इंटरव्यू

By: Oct 12th, 2017 12:15 am

news शिमला –  पुलिस विभाग कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगा। इस बारे में पुलिस विभाग की ओर से संबंधित रेंज के आईजी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए इंटरव्यू को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है। लिखित परीक्षा में मैरिट में आए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।  उधर, विभाग ने दो अक्तूबर को कांस्टेबल भर्ती के लिए करवाई लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम सभी जिलों को भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के आला अधिकारियों ने मुख्य सचिव के समक्ष इस बारे में मामला रखा है। अधिकारियों ने साफ किया कि कांस्टेबल भर्ती में इंटरव्यू खत्म करने  के लिए पहले पुलिस नियमों में बदलाव जरूरी है, जो अभी नहीं हुए हैं। ऐसे में विभाग के पास इंटरव्यू करवाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं रह गया है। हालांकि सरकार राज्य में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के इंटरव्यू खत्म करने का फैसला पहले ही ले चुकी है और इसके बाद विभिन्न विभागों में होने वाली इन वर्गों की भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं हो रहे। इसके लिए  इंटरव्यू के स्थान पर 15 अंकों का एक प्रारूप बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग ने भी कांस्टेबल भर्ती के 15 अंकों के आबंटन का एक प्रारूप सरकार को भेजा था। इसमें 15 अंक एनसीसी व अन्य गतिविधियों के रखे गए थे, लेकिन इसका सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इसके बाद पुलिस विभाग की ओर से एक और पत्र भी सरकार को भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि भर्ती पुलिस नियमों में बदलाव के बिना इंटरव्यू खत्म नहीं किए जा सकते। वहीं सरकार की ओर से मात्र एक अधिसूचना इंटरव्यू खत्म करने के बारे में जारी की गई है। इसके लिए पहले पुलिस नियमों में बदलाव का मामला कैबिनेट में जाना था और इसके बाद ही इंटरव्यू खत्म होने का प्रावधान लागू किया जाना था, लेकिन विभाग की ओर से भी समय पर नियमों में बदलाव नहीं किया गया। पूरे राज्य की बात करें तो मौजूदा समय में विभाग 1200 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती कर रहा है, जिसमें 1073 नए पद इस साल सरकार द्वारा मंजूर किए गए हैं जबकि 127 पद पिछली भर्ती के समय खाली पड़े हुए हैं।

कुछ ऐसे होगा अंकों का बंटवारा

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं।  फिजिकल टेस्ट क्वालिफाई करना होता है और इसमें केवल पांच अंक हाइट के अनुसार उम्मीदवारों को दिए जाते हैं। वहीं, लिखित परीक्षा 80 अंकों की करवाई गई है। लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग, ओबीसी के उम्मीदवारों को 50 फीसदी और एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक लेना जरूरी है। लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के बाद अब 15 अंक का इंटरव्यू करवाया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक मैरिट में आए उम्मीदवारों को आमंत्रित करेंगे। इसके आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App