कार पर गिरी चट्टान, महिला की मौत

हरिपुरधार-सोलन रोड पर उजाली ढांक में दर्दनाक हादसा, पति गंभीर घायल

हरिपुरधार – हरिपुरधार-सोलन मार्ग पर उजाली ढांक के पास एक आल्टो कार पर चट्टान गिरने से सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि महिला का पति इस हादसे में गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक दिवड़ी खड़ाह निवासी सतपाल बच्ची के जन्मदिन मनाने के लिए पत्नी विद्या देवी के साथ सोलन गया था। शुक्रवार सुबह दोनों पति-पत्नी कार में सोलन से हरिपुरधार आ रहे थे। उजाली ढांक के पास कार पर एक भारी पत्थर गिर गया। कार की छत पूरी तरह से प्रेस हो गई, जिस कारण विद्या देवी (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति सतपाल (42) गंभीर रूप से घायल हो गया। सतपाल को तुरंत सोलन भेजा गया। यह दंपत्ति हरिपुरधार में किराना की दुकान करते थे। हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही हरिपुरधार से लोग तुरंत घटनास्थल की ओर भागे। घटनास्थल का दृश्य देखकर लोग दंग रह गए। कार के अंदर फंसा सतपाल दर्द से कहराते हुए एक ही पुकार कर रहा था कि किसी तरह उसकी पत्नी को बचा लो। वह खुद भी गाड़ी के अंदर बुरी तरह से फंसा हुआ था। लोगों ने तुरंत एक जेसीबी मशीन बुलाई और कार की खिड़की तुड़वाकर मुश्किल से सतपाल को बाहर निकाला। संगड़ाह पुलिस के एएसआई प्रकाश चंद दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए   शव सीएचसी भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। नायब तहसीलदार हरिपुरधार दिनेश कुमार ने दियुड़ी जाकर मृतक के परिजनों को 40 हजार व घायल को पांच हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की।