किताबों की जानकारी ऑनलाइन

हमीरपुर – पढ़ाई के शौकीन छात्रों को जिला लाइब्रेरी में किताबों को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। लाइब्रेरी में कौन-कौन किताबें है। इसके बारे में छात्र ऑनलाइन ही जान सकेंगे। जिला लाइब्रेरी में ई-ग्रंथालय साफ्टेयर शुरू कर दिया है। इसमें लाइबे्ररी की सभी किताबों को ऑनलाइन किया जा रहा है। जल्द ही छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। जिला पुस्तकालय हमीरपुर में हररोज 30-35 के करीब छात्र स्टडी के लिए पहुंचते हैं। लाइब्रेरी में कौन-कौन किताबें हैं इसके बारे में उन्हें पुस्तकालय में जाकर ही पता चलता था। इसके चलते कई छात्रों को उनकी मनपंसद किताबें न मिलने के चलते मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ता था। हालांकि लाइब्रेरी में ई-ग्रंथालय सा टवेयर शुरू होने से छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। लाइबे्ररी में मौजूद सभी किताबों की डिटेल छात्रों को घर बैठे ही ऑनलाइन मिल सकेगी। छात्रों को सिर्फ ई-ग्रंथालय सा टवेयर में जाकर ही किताबों की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए लाइब्रेरी में किताबों को अपलोड किया जा रहा है। सबसे पहले सिर्फ उन्हीं किताबों को अपलोड किया जा रहा है, जो नई खरीदी जा रही हैं, ताकि छात्रों को लाइब्रेरी आने से पहले ही इस बात की जानकारी हो की उनकी पंसद की किताब यहां है भी की नहीं। साफ्टवेयर में धीरे-धीरे सभी किताबों को अपलोड किया जा रहा है, ताकि लाइब्रेरी आने वाले पढ़ाई के शौकीनों को इसका लाभ मिल सके। जिला पुस्तकालय अधिकारी भूपेंद्र मोहन दत्त का कहना है कि लाइब्रेरी में ई-ग्रंथालय साफ्टवेयर शुरू किया जा रहा है। इसके चलते लाइब्रेरी की सभी किताबों की डिटेल छात्रों को ऑनलाइन ही मिल सकेगी। इसके लिए सभी किताबों का डाटा फीड करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।