किसान नेताओं ने संगरूर में दिया धरना

चंडीगढ़ — पंजाब में धान के अवशेष जलाने के मामले में छह किसानों पर दर्ज किए गए मामलों के विरोध में बुधवार को किसान नेताओं ने थाने के बाहर धरना दिया और सरकार से लिखित आश्वासन मांगा है। भारतीय किसान यूनियन(एकता-उगराहा) के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने बुधवार को बताया कि करीब पंद्रह सौ किसान संगरूर जिला के मूनक थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने सरकार से बात की है तथा पंद्रह दिन में सभी मामले वापस लेने को कहा है, लेकिन वे लिखित आश्वासन चाहते हैं। भाकियू नेता ने कहा कि अवशेष जलाने को लेकर छह किसानों के खिलाफ मामला दर्ज क्यों किया गया, जब मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा था कि कोई मामला दर्ज नहीं होगा। हम चाहते हैं कि सरकार किसानों के खिलाफ मामले वापस ले या फिर आर्थिक मदद जारी करे।