कुल्थीना सड़क का काम शुरू

पांवटा साहिब —  चुनावी दौर में गिरिपार के कुल्थीना गांव को भी सड़क नसीब हो सकती है। पांवटा के विधायक चौधरी किरनेश जंग ने आंजभौज क्षेत्र के कुल्थीना गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के बनने से खील, सेणाओ व कुल्थीना आदि कई गांवों को लाभ मिलेगा। अभी तक सड़क राजपुर से लोभी किरोग होते हुए सेणाओ तक बनी थी। इस सड़क के बनने से कई गांवों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी इस गांव के लोग बिना सड़क के परेशानी भरा जीवन जीने को मजबूर हैं। इस गांव तक पहुंचने के लिए लोगों को राजपुर व इसके साथ लगते गांव से सीधे चार किमी की चढ़ाई चढ़कर गांव पहुंचना पड़ता है। कई बार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने भी कुल्थीना के ग्रामीणों से वादा किया था, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका।