‘केबीसी’ के नाम पर पाकिस्तानी ने लूटे लाखों

पाकिस्तान से फोन करके देश के चर्चित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर लोगों को ठगने का धंधा चालू हो गया है। यह सुनकर आप चौंक रहे होंगे, लेकिन चंदौली जिला के इमदाद अली इसके गवाह हैं। केबीसी के तहत उनके फोन नंबर को चुने जाने के साथ तीन लाख रुपए नकद व दो लाख रुपए का सोना जीतने की घोषणा करते हुए 1.13 लाख रुपए ऐंठे गए है। चंदौली जिला के अलीनगर थानाक्षेत्र के रहने वाले इमदाद से यह धनराशि एक बैंक खाते में जमा कराई गई। ठगी के शिकार के इमदाद ने शनिवार को अलीनगर थाने पर प्रार्थनापत्र देकर ठगों को पकड़ने के साथ उनका डूबा धन दिलवाने की गुहार लगाई है। पुलिस मुकद्दमा दर्ज करने के साथ इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पाकिस्तान के 00923078053052 नंबर से अलीनगर थानाक्षेत्र के गोधना निवासी इमदाद अली के पास फोन करके केबीसी के लिए उनका नंबर चुने जाने के साथ तीन लाख रुपए नकद व दो लाख रुपए का सेना जीतने की खबर सुनाइ्र गई। इस फोन के अगले दिन उसको टैक्स के रूप में 2000 रुपए मुंबई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा खाता संख्या 36916448538 कावेरी आत्माराम के नाम से जमा कराने को कहा गया। इमदाद ने यह धनराशि उस खाते में जमा करा दी, इसके बाद आठ हजार रुपए फिर जमा कराए गए। इसके बाद इमदाद अली से फिर एक और खाते में 25 हजार रुपए जमा कराए। अब तक एक लाख तेरह हजार रुपए केबीसी में तीन लाख रुपए नकद व दो लाख रुपए का सोना जीतने के लालच में जमा कराया जा चुका है। इमदाद अली को अभी भी पाकिस्तान के नंबर से और पैसा जमा करने के लिए फोन आ रहे हैं। करोड़पति बनने के चक्कर में सवा लाख गंवा चुके इमदाद ने अब पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। अलीनगर थानाध्यक्ष अतुल नारायण सिंह ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय ठगी का रैकेट प्रतीत हो रहा है,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।