कोझिकोड में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी

कोझिकोड में समर प्लेस्टमेंट्स पूरा हो गया है और औसत स्टाइपेंड में 25 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। औसत स्टाइपेंड 1.4 लाख है। यहां के नौ स्टूडेंट्स को दो महीने की इंटर्नशिप के लिए सबसे ज्यादा तीन लाख रुपए का स्टाइपेंड मिल रहा है, जबकि इस इंस्टीच्यूट के टॉप के 100 छात्र-छात्राओं को औसत स्टाइपेंड 2.24 लाख रुपये है। इंस्टीच्यूट के 375 स्टूडेंट्स के लिए महज चार दिन में ही समर प्लेस्टमेंटस पूरा हो गया, जबकि पिछली बार इसमें करीब साढ़े छह दिन का वक्त लगा था। कुल मिलाकर 61 कंपनियों ने स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप ऑफर की थी, जिसमें से टॉप रिक्रूटर्स में ऐमजॉन, डिलॉइट स्ट्रेटजी एंड आपरेशन्स, फाइडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, गोल्डमैन सैच्स, एचपी और पिडिलाइट का नाम शामिल है।