कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग में बांटी सौगात

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

औट —  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व व विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांधी, भटवाड़ी तथा औट के अपने प्रवास के दौरान करोड़ों रुपए की योजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। उन्होंने आठ करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से हणोगी-बांधी सड़क, एक करोड़ 45 लाख रुपए की जला से खिणी सड़क तथा पांच करोड़ 75 लाख रुपए की देवखान भड़वाली-मनाल-शाला सड़कों के दूसरे चरण के कार्य का शुभारंभ किया । उन्होंने 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित साड़ानाला-ओडीधार-गरोली एंबुलेंस सड़क का उद्घाटन तथा 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले  स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन ओडीधार का शिलान्यास भी किया। ओडीधार में जनसभा को संबोधित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क नेटवर्क से जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा पिछले साढ़े चार सालों में दुर्गम तथा पिछड़े क्षेत्रों को संपर्क मार्गों से जोड़ा गया है । इस दौरान उन्होंने मायाबगला संपर्क सड़क के लिए एक लाख रुपए देने की भी घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App