क्या अभी और वक्त मांगेगी सीबीआई ?

By: Oct 23rd, 2017 12:15 am

कोटखाई गैंगरेप-मर्डर मिस्ट्री : 25 अक्तूबर को हाई कोर्ट में पेश होगी जांच की स्टेटस रिपोर्ट

शिमला  – कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में क्या सीबीआई जांच के लिए कुछ और वक्त मांगेगी, यह सवाल लोगों के जहन में घूम रहा है। इस मामले में सीबीआई को 25 अक्तूबर को हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर करनी है। ऐसे में सीबीआई की इस स्टेटस रिपोर्ट पर सबकी निगाहें हैं। कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में अब तक की जांच पर सीबीआई बुधवार को हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर करेगी। सीबीआई इसी मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए पांच आरोपियों का नार्को टेस्ट करवा चुकी है और बताया जा रहा है कि इसकी कुछ रिपोर्ट्स टीम को मिल चुकी हैं। बहरहाल, देखने वाली बात यह होगी कि सीबीआई अबकी बार हाई कोर्ट से क्या अतिरिक्त समय जांच के लिए मांगती है। वैसे कोर्ट इससे पहले की सुनवाई में सीबीआई को कड़ी फटकार लगा चुका है। 11 अक्तूबर की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा था कि यदि तय समय में जांच पूरी नहीं की जाती तो सीबीआई निदेशक को अदालत में तलब किया जाएगा। अदालत ने यह भी कहा था कि यदि वह जांच करने में सक्षम नहीं है, तो इस केस को एनआईए को दे देना चाहिए।  इस मामले में सीबीआई ने पांच आरोपियों के नार्को टेस्ट भी करवाए हैं, इन रिपोर्ट्स के आधार पर सीबीआई क्या कार्रवाई कर रही है, इसका भी स्टेटस रिपोर्ट में उल्लेख होने की उम्मीद है। अब तक इस पूरे मामले में सीबीआई के हाथ खाली हैं। छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले में पुलिस के विशेष जांच दल द्वारा गिरफ्तार सभी पांच आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं। हालांकि पुलिस ने इन सभी को रेप व मर्डर मामले में नामजद किया था, लेकिन इनके खिलाफ सीबीआई को अब तक की जांच में कोई सबूत नहीं मिल पाए हैं। यही वजह है कि इस मामले में सीबीआई तय सीमा के भीतर चार्जशीट पेश नहीं कर पाई। जाहिर है कि इस घिनौनी वारदात के असली गुनहगारों के गिरेबान तक देश की शीर्ष एजेंसी नहीं पहुंच पाई है। हालांकि सीबीआई इस मामले में 200 से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल ले चुकी है। असली गुनहगार कौन हैं, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।

19 जुलाई से जांच कर रही एजेंसी

हाई कोर्ट ने छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले की जांच 19 जुलाई को सीबीआई को सौंपी थी और जांच एजेंसी ने 22 जुलाई को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस तरह तीन माह का वक्त गुजर चुका है और जांच एजेंसी अभी भी केस सुलझा नहीं पाई है। पुलिस विशेष जांच दल ने इस मामले में 13 जुलाई को एक स्थानीय युवक सहित छह लोगों को पकड़ा था। इनमें से एक आरोपी सूरज की कोटखाई थाना में हत्या कर दी गई। बाकी पांच आरोपी भी अब रिहा हो चुके हैं। बहरहाल, सभी को स्टेटस रिपोर्ट का इंतजार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App