क्रॉसिंग में लग गए 9 मिनट

चौक बाजार में इस बार रुकी दमकल विभाग की गाड़ी

सोलन— शहर के मुख्य बाजार में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस बार मॉकड्रिल के दौरान चौक बाजार में कुछ समय के लिए दमकल विभाग की गाड़ी फंस गई। शनिवार को की गई मॉकड्रिल में गाड़ी गुजरने में नौ मिनट लग गए ।  दमकल विभाग द्वारा बार-बार बाजार में मॉकड्रिल करने के बाद भी दमकल विभाग का वाहन आसानी से शहर के अंदर अतिक्रमण होने की वजह से क्रॉसिंग नहीं कर पा रहा है। शनिवार को भी ऐसा ही देखने को मिला दरअसल फायर विभाग द्वारा हर 15 दिनों के बाद शहर में वाहन को क्रॉसिंग के लिए भेजा जाता है। इस बार दमकल वाहन बाजार में तो आसानी से निकल गया, लेकिन चौक बाज़ार में वाहन को कुछ समय के लिए रुकना पड़ा। इस बार मॉकड्रिल में दमकल विभाग को क्रॉसिंग में नौ मिनट का समय लग गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक एक बार भी वाहन कहीं रुके बिना आसानी से नहीं निकल पाया है। अग्रिनशमन विभाग के फायर आफिसर हेमराज गौतम ने बताया कि शनिवार को शहर के अंदर दमकल वाहन को भेजा गया था। चौक बाजार में कुछ समय के लिए वाहन को रुकना पड़ा।