खजियार में जला दो मंजिला मकान

By: Oct 21st, 2017 12:40 am

दस परिवार प्रभावित, 30 लाख तक का नुकसान

चंबा— खजियार पंचायत में गुरुवार रात आग लगने से बारह कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की इस घटना से कुल दस परिवार प्रभावित हुए हैं। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है। आरंभिक अनुमान के मुताबिक आग की इस घटना में करीब 25-30 लाख का नुकसान आंका गया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सुशील कुमार शर्मा ने अग्निकांड के मुख्य प्रभावित को दस हजार और आंशिक तौर से प्रभावित परिवारों को दो-दो हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। उपमंडलीय प्रशासन ने अग्निकांड के मुख्य प्रभावित को एक माह का राशन व घरेलू सामान के अलावा आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवा दी है। दिवाली की रात खजियार गांव में एक दोमंजिला मकान आग की लपटों से घिर गया। घर में मौजूद परिवार ने मकान को आग से घिरता देख तुरंत बाहर निकलकर मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत मकान में बंधे मवेशियों को बाहर लाने के साथ ही आग पर काबू पाने के प्रयास आरंभ करने के साथ दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग के तीन वाहनों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते दोमंजिला मकान राख के ढेर में बदल गया। नायब तहसीलदार सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि आरंभिक जांच में पाया गया है कि इस पुश्तैनी मकान में कुल दस परिवार थे, जिसमें केवल रूमाल सिंह ही परिवार सहित रहता था, जबकि अन्य परिवारों ने अपने-अपने हिस्से के कमरों में सामान आदि रखा हुआ था। आग की इस घटना में दस परिवार प्रभावित हुए हैं।

रेवेन्यू डिपार्टमेंट बना रहा रिपोर्ट

प्रभावितों में दयाल चंद, टेक चंद, हंसराज, राजकुमार, रूमाल सिंह, योगेश कुमार, विकास, पूर्ण चंद व प्रताप सिंह शामिल हैं। रूमाल सिंह को दस हजार की आर्थिक मदद के लिए अन्य जरूरी सामान व रसद आदि मुहैया करवा दी गई है। आग से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट बनाने में रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीम जुट गई है। एसडीएम सदर राहुल चौहान ने बताया कि आग से प्रभावित परिवारों को सरकारी मैनुअल के मुताबिक फौरी राहत दे दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App