खनन माफिया ने खाली किए ब्यास नदी के किनारे

कुल्लू —  ब्यास नदी के सीने को छलनी करने में खनन माफिया कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। दिन हो या रात ब्यास नदी के तटों पर खनन माफिया रेत, बजरी निकालने में लगे हुए हैं। ब्यास नदी के तटों से हर रोज रेत, बजरी और पत्थरों को खनन माफिया निकाल रहा है और विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। हालांकि विभाग खनन माफिया को पकड़ने के लिए शिकंजा कसता आ रहा है, लेकिन उसके बावजूद ब्यास नदी के तटों पर खनन का कार्य बंद नहीं हो रहा है। जिला कुल्लू के सेऊबाग, बवेली, बंदरोल, रायसन सहित अन्य विभिन्न जगहों पर अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफिया रेत, बजरी और पत्थरों को निकाल रहे हैं। कुल्लू शहर में ब्यास नदी के तटों पर बसे लोगों की मानें तो ब्यास नदी में हो रहे रेत, बजरी के खनन से उन्हें अपने घरों को नुकसान होने की चिंता बरसात के दिनों ज्यादा सताती है। लोगों ने खनन विभाग से गुहार लगाई है कि ब्यास नदी के तटों पर हो रहे खनन को रोके, ताकि ब्यास नदी के तटों पर बसे लोगों को आने वाले समय में दिक्कतें पेश न आएं।