खाद्य तेल महंगे

नई दिल्ली – विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच दिवाली के कारण बढ़ी ग्राहकी से दिल्ली थोक जिंस बाजार में चुनिंदा खाद्य तेलों के भाव उछल गए। इनके अलावा चने में भी तेजी का रुख रहा, जबकि गेहूं और गुड़ नरम हो गए। चुनिंदा दालों की कीमत भी बढ़ गई, जबकि चीनी पहले के स्तर पर पड़ी रही। स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से तिल-तेल में 450 रुपए प्रति क्विंटल की भारी बढ़त दर्ज की गई। सोया रिफाइंड और सोया डिगम में भी 100-100 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार रहा। सरसों तेल, चावल छिलका तेल, बिनौला तेल, मूंगफली तेल और पाम ऑयल में टिकाव रहा। अखाद्य तेलों के भाव भी कमोबेश अपरिवर्तित रहे। मीठे के बाजार में पर्याप्त आवक के बीच मांग स्थिर रहने से बीते सप्ताह चीनी के सभी ग्रेडों की कीमतों में स्थिरता रही। पर्याप्त आपूर्ति के बीच ग्राहकी घटने से गुड़ 100 रुपए प्रति क्विंटल लुढ़क गया। इससे पिछले सप्ताह इसमें 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही थी। सप्ताहांत पर गुड़ 3700-3800 प्रति क्विंटल पर रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान सटोरियों की लिवाली से चने में 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। दालों में अरहर दाल 100 रुपए और मूंग दाल 50 रुपए प्रति क्विंटल महंगी हो गई, जबकि चना दाल, मसूर दाल और उड़द दाल के भाव अपरिवर्तित रहे।