गगरेट में सवा लाख कैश जब्त

By: Oct 22nd, 2017 12:15 am

चुनावों के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड ने पंजाब के युवक से पकड़ी रकम

गगरेट – हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के चलते पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। वहीं,  विधानसभा क्षेत्र गगरेट में तैनात फ्लाइंग स्क्वायड ने पंजाब के एक व्यक्ति से एक लाख बारह हजार रुपए की राशि बरामद करने के साथ एक वाहन में अवैध रूप से ले जाई जा रही पांच लाख 85 हजार लीटर शराब बरामद की है। फ्लाइंग स्क्वायड ने उक्त मामले आगामी कार्रवाई के लिए गगरेट पुलिस के हवाले कर दिए हैं।  शुक्रवार रात्रि चुनावी ड्यूटी के दौरान तैनात फ्लाइंग स्कवायड ने बड़ोह गांव के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक वाहन आता दिखाई दिया। जब उसे रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें पांच लाख 85 हजार मिलीलीटर शराब बरामद हुई। वहीं, नाकाबंदी के दौरान पंजाब के एक व्यक्ति के एक लाख बारह हजार रुपए की राशि भी बरामद हुई है। डीएसपी अजय राणा ने बताया कि शराब की खेप को सीज कर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि जिस व्यक्ति से राशि पकड़ी गई है, उससे इसकी पूरी जानकारी मांगी गई है। चुनाव के दौरान पचास हजार रुपए से अधिक राशि पकड़े जाने पर इसकी पूरी जानकारी पुलिस को उपलब्ध करवानी होगी। अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। गौर हो कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते पुलिस ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है। चुनावी ड्यूटी के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड जगह-जगह नाके लगा कर वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। गौर हो कि चुनावों के दौरान शराब माफिया भी सक्रिय हो जाता है, इसी के चलते पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है।

बददी में 15 पेटी दारू पकड़ी

बीबीएन— पुलिस थाना बद्दी के तहत चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 15 पेटियां देशी शराब की बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने  सुरेंद्र कुमार निवासी कैथल हरियाणा की गाड़ी से 15 पेटियां शराब बरामद की है। एसपी बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शराब माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उधर, चुनावों के चलते पुलिस ने जिला भर में चौकसी और बढ़ा दी है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App