गुजरात ने बढ़ाया प्रदेश का इंतजार

शिमला – केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल में विधानसभा चुनावों का ऐलान तो कर दिया गया है, मगर गुजरात विधानसभा चुनावों के कारण हिमाचल को लंबे इंतजार में भी बांध दिया गया है। यानी डेढ़ महीने तक हिमाचल में तमाम विकास कार्य व भर्तियों के साथ-साथ कई अन्य प्रोजेक्ट लटके रहेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस कर हिमाचल के विधानसभा चुनावों का ऐलान तो कर दिया है, मगर गुजरात के चुनावों का ऐलान नहीं किया। इतना जरूर कहा गया है कि हिमाचल व गुजरात चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को ही घोषित होंगे। मायने साफ हैं कि गुजरात के कारण हिमाचल विकास से महरूम रहेगा। प्रदेश में अभी भी कई बड़े प्रोजेक्ट पर्यटन, आईपीएच, पीडब्ल्यूडी व शहरी विकास पर आधारित प्रस्तावित हैं। आम लोगों का भी कहना है कि यदि केंद्रीय चुनाव आयोग हिमाचल व गुजरात के नतीजों  का ऐलान पहले कर देता तो दिक्कत नहीं आती, मगर हैरानी की बात है कि आयोग ने चुनाव नतीजों की तारीख तो गुजरात के साथ ही घोषित कर दी, मगर गुजरात में चुनाव कब होंगे, यह आयोग ऐलान नहीं कर सका।