गुरुजनों को किसी कीमत मंजूर नहीं डीएलएड कोर्स

कुनिहार(सोलन) —  सी एंड वी अध्यापक संघ जिला सोलन की बैठक रविवार को विद्यालय छात्र कुनिहार में आयोजित की गई। बैठक में प्रारंभिक निदेशालय द्वारा 22 सितंबर को जारी उस अधिसूचना का विरोध जताया गया, जिसमे तीन सितंबर 2001 के बाद नियुक्त हुए सभी सी एंड वी अध्यापकों को डीएलएड करना अनिवार्य बताया गया है। जबकि सभी सी एंड वी अध्यापक विभागीय भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार ही विभाग द्वारा समय-समय पर नियुक्त किए गए है। अतः इस तरह के आदेश थोपना न्याय संगत नहीं है। संघ इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग करता है। इसके बैठक में संघ की कई मांगो पर चर्चा की गई और सरकार से इन मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। डीएलएड के बारे जारी अधिसूचना को तुरंत निरस्त किया जाए। सभी माध्यमिक विद्यालयों में भाषा अध्यापक,कला अध्यापक तथा शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के पद पहले की तरह सृजित किए जाएं। माध्यमिक विद्यालयों में नियमित स्नातक अध्यापक के न होने की स्थिति में पाठशाला प्रभारी अनुबंध स्नातक के स्थान पर वरिष्ठ नियमित सी एंड वी अध्यापक को बनाया जाय। सी एंड वी अध्यापको को टीजीटी पदनाम देने की विभागीय प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए तथा जो अध्यापक बीएड नहीं है उन्हें एक बार की छूट देते हुए उक्त पदनाम दिया जाए। पात्र सी एंड वी अध्यापकों की शीघ्र 4-09-14 का लाभ दिया जाए।।  सी एंड वी शिक्षकों को पत्राचार के माध्यम से बीएड करना पुनः बहाल किया जाए।