गेस्ट एंट्री न होने पर धरना

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कन्या छात्रावास में एक छात्रा को गेस्ट एंट्री न देने के मामले पर प्रशासन पर छात्रों का आक्रोश फुटा। मंगलवार को परिसर में एसएफआई ने धरना-प्रदर्शन किया। एसएफआई ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विवि कुलपति और वार्डन के खिलाफ छात्रों ने जमकर गुस्सा निकाला। पुलिस सुरक्षा के बीच छात्रों का यह प्रदर्शन कुलपति कार्यालय के बाहर एसएफआई ने किया। एसएफआई ने यह प्रदर्शन सोमवार रात को विश्वविद्यालय की एक छात्रा अदिति को गेस्ट एंट्री पर होस्टल में प्रवेश न देने के विरोध में किया। होस्टल में गेस्ट एंट्री न देने के विरोध में छात्रा होस्टल के बाहर ही प्रदर्शन पर बैठ गई। अन्य छात्राएं भी छात्रा के समर्थन में होस्टल के बाहर आकर धरने पर बैठ गईं। देर रात दस बजे तक छात्राएं प्रदर्शन विश्वविद्यालय के रेणुका होस्टल के बाहर करती रही। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को बढ़ता देख छात्रा को होस्टल में प्रवेश की अनुमति तो दे दी, लेकिन छात्रों का विरोध प्रशासन के खिलाफ बढ़ गया।  एसएफआई अध्यक्ष जीवन ने आरोप लगाया कि विवि के अंदर अधिकतर मात्रा में छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, वही दूसरी ओर उनके रहने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। एसएफआई ने इस मुद्दे को लेकर विवि के कुलपति तथा मुख्य छात्रापाल (अर्पणा नेगी) का घेराव किया तथा उनसे मांग की कि कन्या छात्रावास के अंदर छात्राओं को रहने की अनुमति दी जाए।