घंटी बजाकर परेशान कर रहे शरारती बंदर

बंदर जब शहर के अंदर आ जाएं तो लोगों के लिए मुसीबत बढ़नी तय हैं। ऐसा ही कुछ बंगलूर में हो रहा है। वहां इन दिनों बंदरों का झुंड लोगों को घंटी बजाकर परेशान कर रहा है। बंदरों के डर से लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो चुका है। दरअसल, वरथुर में बंदरों का झुंड रोज सुबह आता है। बंदर अपार्टमेंट में दरवाजों की घंटियां बजाने लगते हैं। वरथुर के एक अपार्टमेंट में रहने वाले साई जयंत ने बताया कि जब भी सुबह दरवाजे पर घंटी बजती है तो लोग डर जाते हैं। सुबह के समय तकरीबन 30 से 50 बंदर अपार्टमेंट में आ जाते हैं। वह घंटियां बजाना शुरू कर देते हैं। लोगों की शिकायत है कि बंदर भगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है, मगर अभी तक किसी भी तरह से इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल सका है। वन विभाग की टीम ने बंदरों को पकड़ने की कोई पहल नहीं की। दरवाजे पर घंटी की आवाज सुनकर अकसर लोग दरवाजा खोल देते हैं। तब बंदरों का झुंड घर के अंदर तक चला आता है। इसके बाद तो घर के लोगों के लिए मुसीबत बढ़ जाती है। अकसर बंदरों को भगाने के चक्कर में अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी पटाखे लेकर बंदरों के पीछे भागते दिखाई देते हैं। मगर जिद्दी बंदर फिर भी नहीं भागते। अपार्टमेंट में रहने वाले रमेश ने बताया कि पिछले साल 2016 में तो कई लोगों ने बंदरों के डर से घर ही छोड़ दिया। बंदरों की हरकतों से परेशान होकर अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल से पानी खाली कर दिया गया है। अकसर बंदर स्विमिंग पूल के पानी में खेलते नजर आते थे। बंदरों की अराजकता के कारण वरथुर इलाके में दहशत है।